रतनपुर के ग्राम लखराम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने साइबर अपराध का सहारा लेकर एक परिवार को बदनाम करने की कोशिश की। ग्राम लखराम निवासी महिला ने थाना रतनपुर में शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम अकलतरी के शिवा देवांगन ने उनकी बेटी की तस्वीर को अश्लील तरीके से एडिट कर उनके मोबाइल पर भेजा और धमकी दी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

रंजिश का बदला, अश्लील फोटो और धमकी
महिला के अनुसार, शिवा देवांगन के पिता उनके घर में किराये पर रहते हैं। इसी बात से नाराज शिवा ने प्रार्थी से रंजिश पाल ली। बदनामी की नीयत से उसने प्रार्थी की बेटी की तस्वीर को एडिट कर अश्लील फोटो बनाया और उनके मोबाइल पर भेज दिया। जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया, तो शिवा ने अश्लील गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी ने यह भी बताया कि पहले भी शिवा ने उनके पालतू कुत्ते को तलवार से काटकर मार डाला था।
पुलिस की तेज कार्रवाई, आरोपी रिमांड पर
थाना रतनपुर में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवा देवांगन को गिरफ्तार कर लिया। जांच में आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।