रतनपुर, 16 जून 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रतनपुर मंडल के तहत शक्तिकेंद्र करैहापारा रतनपुर, ग्राम पंचायत पोड़ी, ग्राम पंचायत मोहदा, और ग्राम पंचायत बनाबेल शक्तिकेंद्र में एक भव्य जन चौपाल का आयोजन किया। यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को आम जनता के बीच रखकर परिचर्चा की गई।

कार्यक्रम के तहत ‘संकल्प से सिद्धि’ के मंत्र के साथ सीधे लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया गया, ताकि सरकार की नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इस अवसर पर शक्तिकेंद्र पोड़ी के मुख्य वक्ता के रूप में तिरिथ यादव और बबलू कश्यप उपस्थित रहे, जिन्होंने सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। जन चौपाल में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभाव पर अपने अनुभव साझा किए।
आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा शुरू की गई प्रमुख योजनाओं, जैसे स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, और किसान सम्मान निधि, की सफलता को रेखांकित किया। इस दौरान लाभार्थियों ने अपनी कहानियां साझा करते हुए सरकार की सराहना की। कार्यक्रम का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाना और सरकार की विकासात्मक सोच को जन-जन तक पहुंचाना था।

बबलू कश्यप ने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है, और यह जन चौपाल इसी संकल्प को सिद्ध करने का एक प्रयास है।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे, जो इस पहल को सफल बनाने में जुटे रहे।