बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 05, नूतन चौक निवासी सुरजी गुप्ता ने अपनी बहू सीता गुप्ता पर गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 296, और 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।

सुरजी गुप्ता ने बताया कि वह अपने दो बेटों रमाशंकर गुप्ता और दीपक गुप्ता, बहुओं सीता गुप्ता और कल्पना गुप्ता के साथ रहती हैं। उनका दूसरा बेटा राजेंद्र गुप्ता अपने परिवार के साथ बिलासपुर में रहता है। 25 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे, हाईवे रोड पर जमीन के मुआवजे के बंटवारे को लेकर सीता गुप्ता ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू की। मना करने पर सीता ने और गंदी गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी, और बाल्टी से मारपीट की, जिससे सुरजी के दाहिने पैर और दाहिने हाथ में चोटें आईं।
घटना के चश्मदीद निखिल वैष्णव ने इसे देखा और सुना। सुरजी ने इसकी जानकारी अपनी बेटियों मधु गुप्ता, माधुरी गुप्ता और ममता गुप्ता को दी। शिकायत पर रतनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।