जीपीएम जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिशों के कारण जगह जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है जिसके कारण जन जीवन पूरे तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि पेंड्रारोड तहसील कार्यालय के बाहर और अंदर भी पानी का जमाव हो चुका है

जिसके कारण तहसील कार्यालय में आने वाले किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तहसील कार्यालय की ऐसी स्थिति को देखकर सवाल खड़ा होता है कि ऐसा कार्यालय जहाँ तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी सहित अन्य कर्मचारियों एवं क्षेत्र के किसानों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों का आना जाना हो वहाँ इस तरह की अव्यवस्था का होना अपने आप में एक गंभीर सवाल खड़ा करता है कि आखिर जिले में जहाँ पर आवश्यकता नही होता है

वहाँ पर भी नियमों को ताक पर रखते हुए निर्माण कार्य जोर शोर से कर दिया जाता है लेकिन जहाँ पर जरूरत होता है वहाँ पर प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्य नही किया जाता हालाँकि इन सबका खामियाजा हमेशा की तरह जिले के आम किसानों एवं नागरिकों को ही उठाना पड़ रहा है आगमी महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रशासन की आम जनता के हितों की अनदेखी का नतीजा सत्ताधारी दल को चुनाव में देखने को जरूर मिल सकता है