बजरंगदल नवीन कार्यकारणी की हुई घोषणा


विश्व हिंदू परिषद बिलासपुर जिला महामंत्री दीपक सिंह ठाकुर जी के मार्गदर्शन पर रतनपुर प्रखंड में बजरंग दल की नवीन कार्यकारणी की गई घोषणा इस उपरांत प्रांत कोषाध्यक्ष श्री संदीप गुप्ता जी द्वारा युवाओं में राष्ट्र के प्रति जागरूक करते हुए सामाज में एक सभ्य युवा पीढ़ी की रचना स्थापित करने की संकल्पना दिलाई गई इसी बीच दीपक सिंह जी द्वारा हिंदू युवाओ को अपने देश धर्म के लिए हर समय सर्वोच्च निछावर करने का आग्रह किया गया साथ ही संगठन की ताकत को अवगत कराते हुए हिंदुत्व की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए ही रतनपुर के युवा वर्ग बड़ी संख्या में बजरंग दल में सामिल करवाए इसी बीच आतिश ठाकुर ने बताया की रतनपुर प्राचीन समय से ही शांति प्रिय सौहार्द धर्म की नगरी रही हैं वर्तमान समय में असामाजिक तत्वों द्वारा रतनपुर की लगातार वातावरण ख़राब करने की स्थिती निर्मित की गई हैं

धर्मांतरण जैसे विषय यहां आम बात हों गई हैं पुनः धर्म नगरी में धार्मिक भावनाओं को स्थापित करने के लिए युवाओं को बड़ी संख्या में हिंदुत्व के प्रति जागरूक होने का संदेश देते हुए आग्रह भी किया गया नवीन कार्यकारणी में प्रखण्ड संयोजक के रुप में शिवम कुमार सह संयोजक लव राजपूत प्रखण्ड मंत्री दीपक अवस्थी सहमंत्री अस्मित सोनी उपाध्यक्ष भोला राव सत्संग प्रमुख प्रकाश धीवर सेवा प्रमुख कमलेश धीवर बलोपसना प्रमुख शरद निर्मलकर विद्यार्थी प्रमुख सूरज ठाकुर सुरक्षा प्रमुख राजकुमार कहरा गौ रक्षक प्रमुख प्रदीप सिंह ठाकुर साप्ताहिक प्रमुख कमलेश धीवर एवम अन्य दायित्वों का जिमेदारी रतनपुर के युवाओं को सौपा गया

उक्त अवसर पर प्रांत कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता जी श्री सिद्धि विनायक मंदिर पुजारी दिव्यकांत महराज जी जिला महामंत्री दीपक सिंह ठाकुर जी पूर्व रतनपुर प्रखण्ड अध्यक्ष रोहणी बैसवाड़े जी बिलासपुर नगर अध्यक्ष अग्रवाल जी आशीष वर्मा विजय साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *