रतनपुर नगर के महामाया ग्राउंड पर चल रही रतनपुर प्रीमियर लीग के सातवें दिन सोमवार को पहला क्वाटर मैच खेला गया। यह मुकाबला वार्ड 2 एकादश और वार्ड 10 एकादश के बीच हुआ, जिसमें वार्ड 2 एकादश विजयी रही। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मोनू अवस्थी प्मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

खेल हमारे जीवन का हिस्सा
मुख्य मोनू अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि खेल हमारे जीवन का एक आवश्यक हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी हमें स्वस्थ रखते हैं और नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।
इस कार्यक्रम मे आज के रतनपुर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित आदरणीय आशीष मोनू अवस्थी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस छ.ग. उपस्थित रहे साथ ही सुधीर दुबे, लाकेश यादव, कृष्ण कश्यप, संकल्प दुबे,राजेंद्र धीवर, ललित कश्यप, अभिषेक जगत, आदि युवा साथी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
