आज नगर के अटल परिसर में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की

पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अटल जी के जीवन दर्शन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं नगरपालिका रतनपुर के अध्यक्ष श्री लवकुश कश्यप उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में लवकुश कश्यप ने कहा कि, “अटल जी का व्यक्तित्व और कृतित्व हम सभी के लिए प्रेरणापुंज है। उनके द्वारा दिखाए गए सुशासन के मार्ग पर चलकर ही हम एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।”

इस गरिमामयी अवसर पर जिला उपाध्यक्ष तीरथ यादव, रविंद्र दूबे, ज्वाला कौशिक एवं बीनू निराला, उषा चौहान, राजकुमारी बिसेन, शंकर राव, द्वारिका पटेल, मनोज बिरको,विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षदगण और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए, जिन्होंने अटल जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
