रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आदतन बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


बिलासपुर, 21 दिसंबर 2025: नववर्ष के आगमन को शांतिपूर्ण बनाने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर जिला पुलिस ने सख्ती दिखाई है। थाना रतनपुर पुलिस ने क्षेत्र के निगरानी बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 4 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह भापुसे के निर्देशन में जिले भर में नशे के कारोबारियों और गुंडा तत्वों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में नवपदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।


गिरफ्तार आरोपी:
1 – पुरुषोत्तम पटेल (पिता बाबुराम पटेल, उम्र 28 वर्ष, निवासी मंझोलीपारा खुटाघाट, थाना रतनपुर)
2 – नरेन्द्र पटेल (पिता स्व. रामखिलावन पटेल, उम्र 37 वर्ष, निवासी सॉधीपारा रतनपुर)
3 – मंगल ऊर्फ मनीष केंवट (पिता सुखदेव केंवट, उम्र 19 वर्ष, निवासी गोंदईया, थाना रतनपुर)

4- मुन्ना लाल कोरी (पिता स्व. आत्मा राम कोरी, उम्र 55 वर्ष, निवासी रानीगांव रतनपुर)


पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी क्षेत्र में लगातार अपराधों में संलिप्त रहते थे, जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। इन पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने कहा कि रतनपुर क्षेत्र में नववर्ष समारोह शांतिपूर्ण हो, इसके लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। इस सफल अभियान में सउनि पवन सिंह, प्र.आर. सैय्यद अकबर अली और आर. मनीष जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *