तमिलनाडु मजदूरी करने के नाम पर गए मजदूर को बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी जिसकी शिकायत ममता पावले पी सी सी मेम्बर छत्तीसगढ़ से की गई जिस पर ममता पावले के प्रयास से मजदूर की घर वापसी संभव हो सकी पूरा मामला ग्राम पंचायत सेमर दर्री मरवाही का है।
जहां के मजदूर को दो साल से तमिलनाडू काम कराने ले गया था जिसको दो साल से बंधक बनाकर मजदूरी करवाई जा रही थी जिसकी शिकायत मजदूर के परिवार के लोगों ने ममता पावले से की।
जिसके बाद तत्काल ममता पावले ने छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री शिव कुमार डहरिया से मुलाकात कर मजदूर को लाने की बात कही थी जिसके बाद मंत्री शिव कुमार डहरिया ने तत्काल मजदूर को लाने के लिए संबंधित विभाग को आदेशित किया जिसके बाद जिले की टीम जा कर मजदूर को वापस लेकर आए

जिसके बाद आज मजदूर ने अपनी मजदूरी ना मिलने की शिकायत राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक ) के जिलाध्यक्ष इदरीश अंसारी से की मजदूर ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उसे बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी और उसकी मजदूरी भी उसे नहीं दी गई है तकरीबन 2 साल की मजदूरी शेष है लगभग 2 साल की मजदूरी नही देने की शिकायत पर जिलाध्यक्ष इदरीस अंसारी ने तत्काल श्रम विभाग के देवांगन जी को जानकारी देते हुए आगे कारवाई करने की बात कही साथ ही कहा कि हर मजदूर के साथ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का संगठन गरीब मजदूरों के सहयोग के लिए हमेशा खड़ा रहेगा संगठन के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया जाएगा।