भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार प्रत्येक धान मंडी के अंतर्गत आने वाले गांवों में किसान चौपाल का आयोजन कर किसानों की समस्याओं से अवगत होकर, समस्याओं को दूर करने हेतु किसानों से सुझाव एकत्रित किया जाना है ।
इसी तारतम्य में धनौली में किसान चौपाल कार्यक्रम रखा गया था , किंतु अचानक होने वाली वर्षा भी कार्यकर्ताओं और आम किसानों के उत्साह एवं मनोबल को तोड़ने में नाकाम रही।
चौपाल को भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष तिवारी ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बतलाया कि किस प्रकार कांग्रेस की लुटेरी सरकार वर्मी कंपोस्ट, कर्जा माफी और बोनस के नाम पर किसानों के साथ ठगी कर रही है ।

प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल राठौर ने अपने संबोधन में 15 वर्षों की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में बनाई गई योजनाओं को बताया, साथ ही राज्य की भ्रष्ट सरकार द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे छल में अंतर को स्पष्ट किया ।
इसके पश्चात किसानों ने भी अपने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिसे आने वाली भाजपा सरकार द्वारा अमल में लाए जाने का अनुरोध किया ।
चौपाल कार्यक्रम में किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, धनौली के बूथ अध्यक्ष रोहित गुर्जर, मिथलेश गुर्जर, छेदीलाल बैगा, अविनाश जयसवाल, नरेश धुर्वे, मुकेश सोनवानी, शंकर गुर्जर, चंद्रिका गुर्जर, कबीर मिश्रा, रजनीश तिवारी, श्यामधर मौर्य, मैन सिंह धुर्वे, सुदर्शन गुर्जर, प्रताप सिंह ठाकुर, परसराम, अर्पित चतुर्वेदी, प्रवीण, कुणाल, भूपक सिंह धुर्वे, उमेश कश्यप, अशोक पेंद्रो, राजेश नामदेव, दिनेंद्र, गोविंद आयाम, ध्यान सिंह, अमृतलाल, अशोक सिंह, बृजेंद्र, मोहन लाल, सूतन, अभिषेक, सुनील, शिवा, मूलचंद वर्मा आदि आम किसान, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।