सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान निकला कंकाल क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर – सैप्टिंग टैंक में करीब साल भर पुराना कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। मकान मालिक जब टैंक की सफाई करा रहे थे, इस दौरान मिट्‌टी में कंकाल दबा मिला। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने कंकाल को जब्त करके जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि, हत्या के बाद को लाश को ठिकाने लगाया गया होगा। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि सिरगिट्‌टी के भवानी नगर में सरोज कुमार साहू (45) पिता स्व. छेदीराम साहू अपनी जमीन पर मकान बनवा रहा है। करीब दो साल पहले उसने सैप्टिक टैंक बनाकर निर्माणाधीन मकान को छोड़ दिया था। इस दौरान निर्माणाधीन मकान का टैंक खुले में होने के कारण उसमें मिट्‌टी और रेत का मलबा आ गया था। सरोज कुमार बुधवार को उसकी सफाई करा रहे थे।




सरोज साहू ने पुलिस को बताया कि बुधवार को जब मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए उसमें से मिट्‌टी निकाल रहे थे। तभी उसमें से हडि्डयों के अवशेष के साथ कंकाल निकला, जिसे देखकर मजदूर दहशत में आ गए। उन्होंने इस घटना की जानकारी सरोज साहू को दी। इसके बाद सरोज ने कंकाल मिलने की खबर पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लिया कंकाल सैप्टिक टैंक में कंकाल मिलने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। टीआई पौरुष पुर्रे ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। फिर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।कंकाल की पहचान के बाद ही खुलेगा मौत का राज इधर, सैप्टिक टैंक में कंकाल मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस भी अब पिछले मामलों की जांच कर शव की पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि कंकाल की पहचान होने के बाद ही उसके मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *