एसएसपी ने रतनपुर के दोनों आरक्षकों पर की कार्रवाई
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के दो आरक्षकों को बिना अनुमति शराब रेड करने और बिना कार्रवाई छोड़े देने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त 2025 को रतनपुर थाना अंतर्गत आरक्षक संजय खांडे और आरक्षक सुदर्शन मरकाम ने सादी वर्दी में ग्राम सिल्ली मोड़ स्थित कुआंजती गांव में शराब रेड किया।

इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी को अवगत नहीं कराया और बिना किसी कार्यवाही किए आरोपियों को छोड़ दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने दोनों आरक्षकों के आचरण को प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध और अनुशासनहीन मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र बिलासपुर संबद्ध कर दिया है।
निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार वेतन और भत्ते प्राप्त होंगे।