रतनपुर,
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, आगामी त्योहारों (क्रिसमस और नववर्ष) के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रतनपुर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धारदार चाकू लेकर आम जनता को डराने-धमकाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?
बुधवार, 24 दिसंबर को रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि दो अलग-अलग स्थानों पर कुछ युवक चाकू लहराकर उत्पात मचा रहे हैं। पहली सूचना मेलाभाठा रतनपुर से मिली, जहाँ गणेश कुमार सूर्यवंशी (18 वर्ष) आने-जाने वाले लोगों को डरा रहा था। वहीं, दूसरी सूचना खण्डोबा मंदिर के पास से आई, जहाँ आकाश यादव उर्फ बुगलू (20 वर्ष, निवासी ग्राम जलसो थाना कोनी) चाकू के दम पर लोगों में दहशत फैला रहा था।
पुलिस की कार्यवाही:
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। इनके कब्जे से अवैध धारदार चाकू बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस की चेतावनी:
थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले और हुड़दंग करने वाले बदमाशों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यवाही में शामिल टीम:
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, सउनि पवन सिंह, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक गोविंदा जायसवाल और पवन ठाकुर की विशेष भूमिका रही।
