बिलासपुर। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन 25 अगस्त से 08 सितम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इस अवसर पर नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपनी आँखें दान करके समाज में जागरूकता फैलाएं और दृष्टिहीनता से जूझ रहे लोगों की मदद करें।

राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण उप समिति, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा आयोजित इस पखवाड़े का उद्देश्य आँखों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और नेत्रदान को बढ़ावा देना है। समिति ने बताया कि हर साल लाखों लोग अपनी आँखों की रोशनी खो देते हैं, लेकिन पर्याप्त मात्रा में नेत्रदान नहीं हो पाने के कारण कई मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता।
मुख्यचिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डा. शुभा गरेवाल ने कहा, “नेत्रदान से कई जरूरतमंद लोगों को जीवन में नयी रोशनी मिल सकती है। यह एक महान कार्य है, जो किसी के जीवन को बदल सकता है।” उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के दौरान अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर नेत्रदान के लिए पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
समिति ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस पखवाड़े के दौरान नेत्रदान के महत्व को समझें और इसके लिए आगे आएं। *”अपनी आँखें दान करें, दूसरों को रोशनी दें!”*यह अभियान न केवल दृष्टिहीनता की समस्या को हल करने की दिशा में कदम बढ़ाएगा, बल्कि समाज में परोपकार की भावना को भी मजबूत करेगा।