छत्तीसगढ़ राज्य मे आगामी विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग के पद पर युवा वर्ग से सुफियान अंसारी की नियुक्ति की गई है जिले में कोटा एवं मरवाही विधानसभा सीट है मरवाही विधानसभा सीट कांग्रेस के कब्जे में हैं

जबकि कोटा विधानसभा की सीट जनता कांग्रेस जोगी के कब्जे में हैं सूत्रों कि यदि माने तो इस नियुक्ति से कोटा एवं मरवाही विधानसभा सीट में निश्चित तौर से कांग्रेस पार्टी को लाभ मिलेगा कांग्रेस में चुनाव से पहले अल्पसंख्यक विभाग प्रदेशाध्यक्ष अमीन मेमन ने पार्टी को मजबूत करने के दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष के पद पर सुफियान अंसारी को नियुक्त किया है जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों की सहमती पर सुफियान अंसारी को इस पद पर नियुक्ति किया गया है

इस नियुक्ति पर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के कांग्रेसजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है
इस अवसर पर सुफियान अंसारी ने प्रदेशाध्यक्ष ,कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां है कि जिस आशा एवं विश्वास के साथ पार्टी ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका निर्वहन मैं पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से करूंगा एवं मरवाही एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को विजय बनाने हर संभव प्रयास करूंगा ।
