पुलिस को 2 साल बाद मृतिका के हत्यारे पति को पकड़ने में मिली सफलता-
महासमुंद।(संवादाता) पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकारी बैंक में क्लर्क के पद पर पदस्थ है। उसका गांव की ही अन्य महिला से लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था, जिसके चलते पत्नी के टोका-टाकी से परेशान होकर आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी। वही हत्या को अंजाम देने के 20 दिन पहले ही उसका इंश्योरेंस करवा दिया, ताकि इंश्योरेंस क्लेम की राशि उसे मिल सके।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 2 वर्ष पूर्व 26 मार्च 2021 को ग्राम बमहिं निवासी 50 वर्षीय संतोषी बाई पति परमानंद यादव की घर में खून से लथपथ लाश मिली थी। अज्ञात आरोपी ने किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी मृतिका संतोषी बाई का पति परमानंद यादव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में महासमुंद शाखा में क्लर्क के पद पर पदस्थ है। शहर कोतवाली थाने में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी इसी बीच नए एसपी धर्मेंद्र सिंह के आने के पश्चात पुराने अनसुलझे मामलों की फाइल खुल गई जिसमें मृतिका संतोषी यादव की हत्या का फाइल खोला गया पुलिस टीम के द्वारा मृतिका संतोषी यादव से जुड़ी हुई छोटी से छोटी जानकारी संबंधित एवं मृतिका के निजी जीवन के संबंध में जानकारी निकली गई । पति का गांव के ही एक महिला से अवैध संबंध था जिसकी जानकारी मृतिका को हो गई थी मृतिका इस बात से हमेशा रोक टोक करती थी जिससे पति परेसान होकर । पत्नी को मौत के घाट उत्सर दिया था
आरोपी को इसी बीच एलआईसी एजेंट से ज्ञात हुआ कि यदि किसी व्यक्ति की टर्म इंश्योरेंस हो तो मृत्यु के बाद नॉमिनी व्यक्ति को पैसा मिलता है जानकारी होने पर प्रमाण यादव ने अपनी पत्नी संतोष यादव के नाम से 20 दिन पहले ही आठ आठ आठ लाख के 2 टर्म इंश्योरेंस करवाया था