CG BREAKING :-रेलवे स्टेशन में आरपीएफ पुलिस यात्रियों को सुरक्षा देने में हो रही नकाम,कट्टा लेकर रेलवे स्टेशन में घूम रहे आरोपी, आरपीएफ की इस बड़ी लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा-

बिलासपुर- बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर पोल गुल गई है।
आरपीएफ की टीम रेलवे स्टेशन में कही आने जाने वाले यात्रियो का जांच तक नही करती जिसका खामयाजा कभी यात्रियों को भुगतना पड़ सकता है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यात्री अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे है।दरअसल आए दिन बिलासपुर रेलवे स्टेशन में मादक पदार्थ के साथ आरोपी मिल रहे हैं यही नहीं अब तो बिलासपुर रेलवे स्टेशन में कट्टा लेकर भी आरोपी घूम रह है।



शनिवार को बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जीआरपी एंटी क्राइम यूनिट के सदस्य स्टेशन और ट्रेनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि एक नाबालिक स्टेशन में संदिग्ध रूप से घूम रहा है जिसके बाद एंटी क्राइम टीम के सदस्य लक्ष्मण गाईन, संतोष राठौर, राजा दुबे और मनु प्रजापति प्लेटफार्म नंबर 2 के  नागपुर छोर में संदिग्ध नाबालिक की तलाश कर रहे थे तभी उन्हें नाबालिक दिखा जिसके बाद उसे रोका गया ।तो वह भागने का प्रयास किया, इसी बीच टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया, जब उसे पूछताछ की गई और उसकी तलाशी ली गई तो उसके जेब से दो देसी कट्टा बरामद हुआ वहीं छह जिंदा कारतूस भी उसके पास मिला है। आरोपी ने पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अमरकंटक एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंचा था। और बिलासपुर स्टेशन के बाहर किसी युवक को यह कट्टा देने वाला है जिसकी फोटो उसे व्हाट्सएप में प्राप्त हुई थी। बहरहाल जीआरपी एंटी क्राइम की टीम ने नाबालिक बालक को जीआरपी थाने के सुपुर्द किया है वहीं शनिवार को जीआरपी में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर नाबालिग बालक को बाल न्यायालय में पेश कर पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *