कांग्रेस का शराबबंदी का था वादा, सरकार बनते ही किया दारू घोटाला: मोदी ने बघेल सरकार को करप्शन पर घेरा, छत्तीसगढ़ को 7 हजार करोड़ की परियोजनाएँ भी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में 7600 करोड़ रुपये की 10 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ को एटीएम की तरह इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की पाठशाला है. यह भ्रष्टाचार और कुशासन का नमूना बन गया है।

प्रधानमंत्री ने आगामी चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की कोशिशों पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिनके दामन पर दाग है वो आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि ऐसा करके वो मोदी को हिला देंगे. उन्हें एक बात कान खोलकर सुन लेनी चाहिए कि अगर वह भ्रष्टाचार की गारंटी हैं तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में बीजेपी की संकल्प रैली में कहा कि अगले 25 साल तक छत्तीसगढ़ के विकास के लिए रायपुर बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके सामने एक बड़ा पंजा खड़ा हो गया है. कांग्रेस के पंजे ने तय कर लिया है कि छत्तीसगढ़ की जनता को लूटेंगे, बर्बाद करेंगे।

उन्होंने जय जोहार कहकर लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने बैठक में शामिल तीन कार्यकर्ताओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने घायलों की मदद करने और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन गयी है. उन्होंने कहा कि इस राज्य के निर्माण में भाजपा की बड़ी भूमिका रही है. छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ भाजपा ही समझती है, इसलिए दिल्ली से पूरी ताकत लगा रही है. इसीलिए आज सात हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। अगले 25 वर्ष छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। छत्तीसगढ़ के युवाओं में बहुत ऊर्जा है। कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ सर्वश्रेष्ठ है, लेकिन इसके सामने एक बड़ा पंजा खड़ा हो गया है. कांग्रेस के पंजे ने तय कर लिया है कि छत्तीसगढ़ की जनता को लूटेंगे, बर्बाद करेंगे।

उन्होंने कहा कि गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप केवल कांग्रेस ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि मैं उनके फर्जीवाड़े को उजागर करने के लिए उन्हें उनका एक वादा याद दिलाना चाहता हूं, जो शराबबंदी लागू करने का था. कहा गया था कि अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को शराबबंदी का अधिकार दिया जायेगा, लेकिन हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर दिया गया. इसकी पूरी जानकारी अखबारों में है. कांग्रेस ने यहां की माताओं-बहनों को धोखा दिया। आरोप है कि जो कमीशन का पैसा इकट्ठा होता था, वह कांग्रेस के खाते में जाता था. इस घोटाले के कारण यहां ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री का फॉर्मूला लागू नहीं हो सका.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां कोई ऐसा विभाग नहीं है जिसमें घोटाला न हो, रेत माफिया, भू माफिया, कोयला माफिया पता नहीं कैसे माफिया यहां पनप रहे हैं। आज कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्टाचार और कुशासन का नमूना बन गयी है। इसलिए आज छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से एक ही आवाज गूंज रही है: बदलबो-बदलबो। कांग्रेस सरकार बदलो. पिछले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ में जो हुआ उसने साबित कर दिया है कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार जड़ जमा चुका है। भ्रष्टाचार कांग्रेस की विचारधारा है.

उन्होंने कहा कि ये लोग मेरे पीछे आएंगे, लेकिन इन्हें ये नहीं पता कि जो डर जाए वो मोदी नहीं है. कांग्रेस चाहे कितनी भी चालें चल ले, मोदी छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने से पीछे नहीं हटेंगे। मोदी गरीब के बेटे हैं इसलिए उन्हें पता है कि गांव में सड़क बनने से कितना विकास होता है. जब हर गांव तक सड़क पहुंचेगी तो विकास भी तेजी से होगा. भाजपा सरकार नेशनल हाईवे पर कांग्रेस से कई गुना ज्यादा खर्च करती है। पिछले नौ वर्षों में नक्सलवाद की समस्या से बाहर निकलने के हमारे प्रयासों को पूरा देश देख रहा है। कुछ साल पहले देश में नक्सल प्रभावित राज्यों की संख्या 126 थी, लेकिन आज यह घटकर 70 रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *