भाजयुमो छत्तीसगढ़ ने प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की: बिलासपुर ग्रामीण में अंकुर सिंह को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी


रायपुर/बिलासपुर, 18 दिसंबर 2025: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) छत्तीसगढ़ ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। इस घोषणा में कई जिलों के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिसमें बिलासपुर ग्रामीण जिले के लिए लंबे समय से संगठन में सक्रिय अंकुर सिंह को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है।

अंकुर सिंह की इस नियुक्ति से बिलासपुर जिले के युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह तथा बिलासपुर शहर एवं ग्रामीण जिलाध्यक्षों सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है।


अंकुर सिंह ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। साथ ही, प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया के नेतृत्व में भाजपा सरकार को और अधिक मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।


भाजयुमो की इस नई कार्यकारिणी से पार्टी के युवा विंग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन विस्तार के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *