
पीड़िता की मां पर पोक्सो एक्ट दर्ज होने के बाद रतनपुर में बवाल मचा हुआ है । सर्व धर्मसमाज के आह्रवान के बाद आज रतनपुर बंद किया गया है। नाराजगी ऐसी है कि थाना प्रभारी को निलंबित करनें की मांग जोर पकड़ने लगा है।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व अनाचार पीड़िता की मां पर पोक्सो एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिस भाजपा नेता के भतीजे पर अनाचार के आरोप लगे है उसके भी बुआ के लड़के ने विधवा महिला पर मामला दर्ज कराया है। कल दिन भर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन चला आज पुरा रतनपुर बंद है ,बंद के दौरान जय श्री राम,भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे।

