आज पेंड्रा में दिन शनिवार को एक बड़ी ही दुखद घटना हुई तेज रफ्तार आ रही बोलेरो वाले ने फरमानिया हार्डवेयर के पास बेजुबान जानवर बंदर को ठोकर मारी और फरार हो गया बंदर को बहुत चोट आई पैर टूट गया पर बंदर की सास चल रही थी जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही थी

अचानक वहा से टीम मानवता की बहन प्रिया जयसवाल द्वारा उस नजर पड़ने के बाद प्रिया ने टीम मानवता के जिला अध्यक्ष भाई सन्नी आगवानी को कॉल किया उसके बाद सन्नी आगवानी और समाजसेवी पीयूष अग्रवाल तत्काल पेंड्रा के पूर्व बजरंग दल के जिला सह संयोजक उदय सराफ और भाई प्रखर तिवारी को कॉल किए उसके बाद उदय सराफ ने अपने मित्र अनील साहू के साथ बन्दर को गोद मे बैठा कर तत्काल उसका प्राथमिक अस्पताल में ले जाकर डॉ एस.पी सोनी पशु चिकित्सक द्वारा तत्काल प्रभाव में उपचार किया तत्पश्चात उसे वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया उक्त घटना में मानवता की पहल को सांसद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया

