बलात्कार के केस पर समझौता नहीं किया तो पीड़िता के मां पर यौन शोषण का धारा लगाकर भेज दिया जेल, एसपी ऑफिस पहुंच पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार तो एसपी बताने लगे सुप्रीम कोर्ट का नियम

बिलासपुर। एक रेप पीड़िता अपनी माँ को जेल से छुड़ाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। पीड़िता बिलासपुर एसपी और आईजी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंची थी। पीड़िता कहना है कि, रेप का केस वापस नहीं लेने पर आरोपी के परिवार वालों ने रतनपुर थानेदार के साथ मिलकर साजिश रची और पीड़िता की माँ पर ही झूठा आरोप लगाकर जेल भिजवा दिया। अब रेप पीड़िता अपनी मां को जेल से छुड़वाने और इंसाफ पाने के लिए भटक रही है। उसे अपराध और नशे के खिलाफ ‘निजात’ अभियान चलाने वाले बिलासपुर एसपी से न्याय की आस है।

बिलासपुर एसपी के नाम लिखी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि, रतनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां के पार्षद का भतीजा आफ़ताब मोहम्मद उसके साथ सालों तक रेप करता रहा। आए दिन मारपीट करते हुए गंदा काम करता था। इसकी शिकायत 2 महीने पहले ही रतनपुर थाने में दर्ज कराई गई है। जिस पर रतनपुर पुलिस ने आरोपी आफताब मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा था। इस बीच आरोपी के परिवार वाले और पार्षद चाचा के द्वारा केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जाता रहा। पीड़िता का कहना है कि, जान से मारने की धमकी भी वे लोग देते रहे। लेकिन न्याय की उम्मीद के चलते एक केस को वापस नहीं लिया गया और उनकी धमकी से नहीं डरे ।

साजिश में थानेदार के शामिल होने का आरोप

पीड़िता ने आगे आरोप में बताया कि घटना के 2 माह बीत जाने के बाद आरोपी के परिवार वालों ने रतनपुर थाना प्रभारी के साथ मिलकर साजिश रची। पीड़िता के मुताबिक उसके परिवार में ना पिता हैं ना भाई। मैं और मेरी मां हम दोनों एक दूसरे का सहारे हैं। हम बहुत बुरी तरह से डरे हुए हैं और न्याय की उम्मीद लेकर एसपी और आईजी ऑफिस पहुंचकर शिकायत किए हैं।

एसपी ने दिया जांच का भरोसा

बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया रेप पीड़िता की मां के खिलाफ नाबालिक बच्चे की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है । रतनपुर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 377, पाक्सो के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की है। मामला नाबालिग के शोषण से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस प्रकरण पर प्रत्येक बिंदुओं की जांच कराई जा रही है। वहीं रेप पीड़िता की ओर से भी शिकायत मिली है। इस पर विवेचना कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *