रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुरक्षा की जिम्मेदारी अब प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की होगी। छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस ) विभाग ने आदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुरक्षा में लगे हुए पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडे का तबादला करते हुए उन्हें उप पुलिस महानिरीक्षक एसीबी मुख्यालय रायपुर भेज दिया गया है।

जबकि 27 जनवरी को शासन ने पहले ही एक आदेश निकाल कर राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी थी। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुरक्षा पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी प्रफुल्ल ठाकुर के जिममें आ गई है।
