सीसीटीवी से हुई आरोपियों की पहचान
बिलासपुर। जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह गन पाइंट पर पेट्रोल पंप मालिक को डराने वाले तीन व एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,आरोपियों से पुलिस ने एक एयरगन बरामद कर लिया है वही वारदात में शामिल एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया है।

बिलासपुर जिले में नए पुलिस कप्तान के चार्ज लेने के बाद यह पहला मामला है जब जिले में ऐसी बड़ी घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार। तखतपुर के जुनापारा चौकी के ग्राम भौरापछार में गोपाल फ्यूल के संचालक गिरधर गोपाल ने बुधवार की करीब सुबह 10 बजे जुनापारा चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि बीती रात पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न देने पर चार युवकों ने पत्थरबाजी की और गन दिखा कर डराया धमकाया और फरार हो गए। पूरी वारदात पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, वही शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आरोपियों की तलाश के लिए थाना प्रभारी एसआर साहू को निर्देश देकर आरोपियों की पहचान के हिसाब से उन्हें पकड़ने टिप्स दिए,जिसके बाद एक्टिव हुई तखतपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
एसपी सिंह ने बताया…
सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों में एक युवक लगड़ा कर चलता दिख रहा था । पुलिस ने उस युवक की पहचान के लिए मुखवीर लगाए और उनकी पहचान 1.गौरव मिश्रा पिता राजीव मिश्रा उम्र 18 वर्ष साकिन भीमपुरी चौकी जूनापरा थाना तखतपुर2.दीपक मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा उम्र 22 वर्ष साकिन भीमपुरी चौकी जूनापारा थाना तखतपुर3.अमित नवरंग पिता लक्ष्मण नवरंग उम्र 22 वर्ष साकिन भीमपुरी चौकी जूनापारा थाना तखतपुर4.नाबालिग उम्र 16 वर्ष साकिन भीमपुरी चौकी जूनापारा थाना तखतपुर
- मनीष नवरंग (फरार) कर पांच में से चार आरोपियों को आवाज वाली एयरगन (नकली बंदूक) के साथ पकड़ा लिया गया है।वही आरोपियों क खिलाफ 386 आईपीसी (भयादोहन) और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल रवाना कर दिया गया है। वारदात में शामिल एक आरोपी नाबालिक है वही एक अन्य फरार आरोपी मनीष नवरंग को गिरफ्तार करने लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है।
