कोटा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में विकासखंड स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का वन विकास विभाग के अध्यक्ष (चेयरमैन), रामसेवक पैकरा ,कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के द्वारा बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन किया है विकासखंड कोटा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सूरज भारद्वाज ने चुरेली ग्राम के पल्स पोलियो बूथ का उद्घाटन किया है ।

पोलियो अभियान के तहत कुल 43983 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए कोटा ब्लॉक में 263 पोलियो बूथ बनाए गए हैं, जो ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों (आयुष्मान आरोग्य मंदिर)तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित किए जा रहे हैं। अभियान के पहले दिन बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई गई है । जबकि 22 एवं 23 दिसम्बर को मॉप-अप दिवस के रूप में घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कौशिक, मण्डल अध्यक्ष बजरंग जायसवाल ,भाजपा नेता सुलेश पांडेय,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ निखलेश गुप्ता , विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्वेता सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

बच्चों को सुरक्षित रखने दो बूंद दवा जरूरी
विधायक कोटा अटल श्रीवास्तव ने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान बेहद जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर दवा अवश्य पिलाएं, ताकि जिले का कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे। बच्चों के स्वास्थ्य का खयाल रखना हमारा कर्तव्य है।
जनसहयोग और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना
वन विकास विभाग के अध्यक्ष (चेयरमैन), रामसेवक पैकरा ने भी स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनसहयोग से ही इस तरह के जनस्वास्थ्य अभियानों को सफल बनाया जा सकता है।
कोटा जनपद अध्यक्ष ने चुरेली ग्राम के पल्स पोलियो बूथ का किया उद्घाटन
कोटा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सूरज भारद्वाज ने ग्राम चुरेली के पोलियो बूथ का निरीक्षण कर बच्चो को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही अभिभावकों से अपील करते हुवे शून्य से 5 साल का कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप पीने से वंचित न रहे, इसका सभी लोग ध्यान रखने अपील की है ।
