40 केन्द्रों में पिलाई जाएगी 4883 बच्चों को पोलियो की खुराक
रतनपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. शुभा गरेवाल ने बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर शुरुआत की। इसके साथ ही विभिन्न पोलियो बूथ एवं केंद्रों का निरीक्षण कर 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई।

सीएमएचओ डॉ. शुभा गरेवाल ने जानकारी दी कि रतनपुर में पल्स पोलियो अभियान के तहत कुल 4883बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर सहित आसपास 40 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित किए जा रहे हैं। अभियान के पहले दिन बूथों पर 4710 बच्चों को दवा पिलाई गई, जबकि 22 एवं 23 दिसम्बर को मॉप-अप दिवस के रूप में घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।

बिलासपुर कलेक्टर ने की अपील
बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा, मैं आप लोगों से अपील करना चाहूंगा कि शून्य से 5 साल का कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप पीने से वंचित न रहे, इसका सभी लोग ध्यान रखें. आज प्रदेश भर के हॉस्पिटलों व आँगनबाड़ी, केन्द्रों सार्वजनिक स्थानों में ये अभियान के तहत् बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है । बिलासपुर कलेक्टर ने कहा कि आज जो बच्चे छूट जाते हैं तो 22 व 23 तारीख को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, मितानिन बहनें, नर्सें व आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताएं सब लोग मिलकर पोलियो की दवा बच्चों को घर घर जाकर पिलाएंगे.
