अटैचमेंट पर फिर पड़ा जेडी का डंडा, संयुक्त संचालक हेल्थ ने तत्काल मूल स्थान पर भेजने का दिया आदेश

बिलासपुर। जिले के स्वास्थ्य विभाग में सचिव के आदेश के बाद भी संलग्निकरण कर कई कर्मचारियों को शहरी स्वास्थ केंद्रों में काम लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ प्रमोद महाजन को इसकी शिकायत मिली है। जिसके बाद डॉक्टर महाजन ने सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव को तत्काल सभी अटैच रहकर कार्य करने वाले कर्मचारियों को उनके मूल पदस्थापना स्थल में कार्यमुक्त कर इसकी सूचना देने के लिए पत्र जारी किया है।


दरसल बिलासपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में मनमानी हो रही है। यहां अफसर अपने चहेतों को मलाईदार पदों में कार्य कराने के लिए अटैच कर दिए हैं जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मचारी नियम विरुद्ध शहर में रहकर कार्य कर रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर के तार बहार नगीना मस्जिद के पास रहने वाले सुरेश निर्मलकर ने संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ प्रमोद महाजन से इस मामले की शिकायत की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संभागीय संयुक्त संचालक डॉ महाजन ने बिलासपुर सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि शिकायत पत्र में उल्लेखित कर्मचारी जिन्हें नियम विरुद्ध संलग्नीकरण करते हुए उनसे कार्य कराया जा रहा है। उन्हें तत्काल उनके मूल पदस्थापना स्थल में कार्यमुक्त कर इसकी जानकारी दे।



ये मनचाहे कर्मचारी हैं अटैक

नौशाद अहमद बीईटीओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर अपने मूल स्थान के बजाय बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अटैच है। नरेंद्र चौबे सहायक ग्रेड 2 कार्यालय जिला मलेरिया अपने मूल स्थान से सीएमएचओ कार्यालय बिलासपुर में अटैच है। राजेंद्र प्रसाद शर्मा नेत्र सहायक अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लूथरा मस्तूरी अपने मूल स्थान के बजाय सीएमएचओ कार्यालय बिलासपुर में अटैच है। शशांक वर्मा सहायक ग्रेड 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमागोन अपने मूल स्थान के बजाय सीएमएचओ कार्यालय बिलासपुर मे अटैच है। इसके अलावा श्यामू सोनी सहायक ग्रेड 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लिंगयाडीह, महेंद्र साहू एमपीडब्ल्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधी चौक और चित्र रेखा पांडे एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र सेलर बिल्हा भी अपने मूल पद स्थान के बजाय बिलासपुर शहर में अटैच होकर काम कर रहे हैं। जिनकी शिकायत संभागीय संयुक्त संचालक के पास की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *