एफ.के.फारूकी,GPM
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच भोपाल में हुए कार्यक्रम में अमृत काल अभ्यास वर्ग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रांत से अफजल खान को राष्ट्रीय मुस्लिम मंच युवा प्रकोष्ठ का प्रांतीय संयोजक बनाया गया है अफजल खान लंबे समय से राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से जुड़े हुए हैं अफजल खान के द्वारा नगर में कई सामाजिक कार्य भी किए गए हैं

नव वर्ष के आगाज पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच प्रांतीय संयोजक युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी मिलने पर अफजल खान ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश,खुर्शीद रजाका राष्ट्रीय संयोजक(युवा प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय संगठन मंत्री गिरीश जुगाल ,मोहम्मद फैज खान राष्ट्रीय संयोजक (गौ प्रकोष्ठ, पर्यावरण),मोहम्मद तारिक राष्ट्रीय सहसंयोजक (युवा प्रकोष्ठ)सलीम राज संयोजक (छत्तीसगढ़), का आभार प्रकट करते हुए कहा की जिस विश्वास के साथ मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है
उसे मैं पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ पूरा करुंगा अफजल खान के नव वर्ष के अवसर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर नगरवासी , मित्रगण एवं शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है