बिलासपुर- सिम्स चिकित्सालय बिलासपुर के रेडियोडायग्नोसिस विभाग के कर्मचारियों व चिकित्सको ने अंतराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर आज 8 नवंबर 2023 को विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह के मुख्य आतिथ्य में जर्मन फिजिसिस्ट सर विलहम कराल्ड रांजन के छायाचित्र में माल्यार्पण कर व केक काटकर समस्त रेडियोग्राफरो व चिकित्सको की उपस्थिति में रेडियोलॉजी दिवस मनाया गया

साथ ही एक्सरे के मरीजों के लिए उपयोगिता व रेडिएशन से होने वाले दुष्प्रभाव ,व रेडिएशन सुरक्षा पर विस्तार से बताया गया ,सिम्स के रेडियोडायग्नोसीस विभाग में प्रतिवर्ष लगभग 55000 मरीजों का एक्सरे, 18000 मारिजों का सोनोग्राफी,14000 मरीजों का सीटी स्कैन व 2000 मरीजों का एम. आर. आई. जाँच आयुष्मान कॉर्ड ,निःशुल्क व शासकीय दर पर किया गया

कार्यक्रम में रेडियोडायग्नोसिस विभाग के डॉक्टर प्रशांत मिश्रा डॉ अमन अग्रवाल डॉ, परमेश्वर साहू डॉ यशवंत चंद्रवंशी, डॉ ममता वर्मा,डॉ अमितसिंह,रेडियोग्राफर श्री अमरु साहू, श्री नीलम लहरे श्री गंगाधर चंद्राकर,श्री अवधेश सिदार श्रीमती राजेश्वरी सिंह शर्माती समीक्षा मसीह ,श्रीमती निर्मला धीवर श्री मनमोहन मरकाम श्री लीलाधर गिलहरे श्री निरंजन केवट श्री अमर पैकरा श्री टीकाराम मतवाले श्री चंद्र प्रकाश राठौर सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे