प्रबल प्रताप का धुंआधार जनसम्पर्क,जूदेव से मिलकर गदगद हुए लोग

सुधाकर तंबोली,रतनपुर– भाजपा के कद्दावर नेता व स्व,दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को अपने बीच पाकर लोग गदगद हो उठे,गौरतलब है कि श्री जूदेव कोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी है,और वे लगातार जनसम्पर्क करते हुए क्षेत्र के जनता जनार्दन से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते जा रहे है,इसी तारतम्य में वे आज बुधवार को सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ रतनपुर नगरपालिका क्षेत्र में लोंगो से रूबरू होते देखे गए, सर्वप्रथम भाजपा कार्यालय पहुंचते ही श्री जूदेव का आतिशी स्वागत कर नगर के भाजपाइयों ने जमकर “जय भाजपा जय जूदेव “के नारे लगाए, इस दौरान श्री जूदेव काफी जोश भरे अंदाज में मातारानी की जयकारा लगाते हुए जनसम्पर्क प्रारम्भ किया

मातृशक्ति का किया वंदन
नगर में घर घर जाकर श्री जूदेव ने अपने सहयोगियों के साथ भाजपा को जीत दिलाने हेतु उसके पक्ष में मतदान करने की बात कही, घर घर जाकर उनके द्वारा मातृशक्तियों का वंदन अभिनन्दन करते हुए वोट देने की बात कहते रहे,

जगह जगह स्वागत

प्रबल प्रताप जूदेव का जनसम्पर्क के दौरान जगह जगह नगरवासियों ने स्वागत करते हुए उन्हें “विजयी भव”का आशीर्वाद दिया, वही संस्कार महिला स्व सहायता समूह व भाजपा महिला मोर्चा के माताओं बहनों ने”तख्त बदलबो ताज बदलबो ,,बेईमानों का राज बदलबो”कहते हुए महामाया चौक,गांधीनगर,तथा राजहापारा में आरती उतारकर व कमल फूल भेंटकर उनका अभिनन्दन किया

इस दौरान रतनपुर भाजपा संगठन के तमाम पदाधिकारियों में शिवानी सोंनी,उषा चौहान,प्रेमलता तम्बोली,राजकुमारी बिसेन,शुभम तम्बोली सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व महिला मोर्चा के सदस्यसहित आमजन उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *