रतनपुर । शहर के बुधवारी पारा में सूने मकान का ताला तोड़ 70 हजार रुपए नकद के साथ सोने चांदी के जेवरात चोरों ने पार कर दिया। वहीं नवागांव खुंटाघाट के सरकारी स्कूल से हजारों रुपए कीमत की कुर्सियां टेबल भी चोरों ने पार कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रतनपुर के वार्ड 6 बुधवारीपारा में रहने वाली महिला रक्षा बंधन का त्योहार मनाने कोरबा गई थी। इस बीच उसके सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घर में अंदर घुसकर आलमारी का लाकर तोड़कर नकद 70000 रूपये, तीन जोड़ी पायल, सोना का एक नग लाकेट, बर्तन फुल कांस का 5 नग थाली एवं एक पुराना एंड्राईड फोन मोटोरोला जुमला कीमती 95000 रूपये चोरी कर ली। घटना की सूचना पर रतनपुर थाना पुलिस ने अपराध कायम कर जांच में जुट गई है।
दूसरी घटना शा.पू.मा.शाला नवागांव (खूंटाघाट) गिरिजाबंद हनुमान मंदिर पास बंधवापारा की है। स्कूल के प्रधान पाठक ने बताया कि पुराने प्राथमिक शाला भवन नवागांव (खुंटाघाट) के लोहे के ग्रिल को काट कर कमरे अंदर रखे लोहे का बेंच 58 नग , 58 नग लोहे टेबल, आफिस कुर्सी 04 नग, आफिस टेबल 03 कुल कीमत 30,000 रू को चोर चोरी कर ले गए।पुलिस घटना पर अपराध दर्ज कर जांच कर रही हैं।

गौरतलब हो कि शहर में चोरों का आतंक दिन प्रतिदन बढ़ाता जा रहा है। पुलिस चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। हर रोज होने वाली छोटी मोटी चोरी के वारदातों की रिपोर्ट दर्ज करने से पुलिस इनकार कर देती है। रिपोर्ट लिखकर देने पर पुलिस पीड़ित को पावती देने से भी मना कर देती है।