अटल श्रीवास्तव ने कावंरियों का किया स्वागत बांटा प्रसाद



रतनपुर – पवित्र सावन मास के आखरी सोमवार को छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव रतनपुर स्तिथ प्रसिद्ध पुरातन बूढा महादेव के मंदिर पंहुचे जंहा सर्वप्रथम उन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्जचना की उसके बाद भव्य कँवर यात्रा में शामिल कावरियों का स्वागत अभिनंदन कर प्रसाद का वितरण किया।

यह कावंर यात्रा हर साल सावन मास के आखरी सोमवार को बेलपान के पवित्र कुंड से जल लेकर शुरू होती है साथ ही और भी आसपास के प्रमुख शिव स्थलों से शुरू होती है जो सोमवार को रतनपुर स्थित बूढा महादेव में जल चढ़ाने के साथ पूरी होती है

सावन मास के आखरी पवित्र सोमवार को कोटा विधानसभा से प्रबल दावेदार पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने रतनपुर पहुँच कर उक्त प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शिरकत की
उक्त कार्यक्रम पूर्व पार्षद शीतल जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें कोटा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पुष्पकान्त कश्यप, रियाज़ अहमद खोखर,अभिषेक मिश्रा, कृष्णा कश्यप, योगेश राज, दीपांशु, शिवा पांडेय, प्रबोधा पांडेय, दामोदर सिंह, सुभाष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *