रजिस्टर से छेड़छाड 10 माह का वेतन नहीं पूर्व सीएमएचओ सहित 3 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत

पुलिस से कर्मचारी ने कहा द्बेषपूर्ण 93 किमी दूर ट्रांसफर किया अब वेतन भी नहीं दे रहे

बिलासपुर – अफसरों ने व्यक्तिगत दूश्मनी निकालने के लिए पहले शहर से 93 किलोमीटर दूर ट्रांसफर कराया उसके बाद 10 माह तक वेतन का भी भुगतान नहीं किया ऐसे में परेशान नेत्र सहायक अधिकारी ने पूर्व सीएमएचओ और स्वास्थ्य विभाग के 2 कर्मचारियों के खिलाफ सरकंड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

जिसके बाद सरकंड़ा थाना पुलिस ने सरकंड़ा स्थित मुख्य चिक्तिसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचकर कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता नेत्र सहायक अधिकारी जितेंद्र गहवई ने सरकंड़ा थाना में शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि वो 14 साल से जिला अस्पताल में पदस्थ थे। कोविड के 3 साल उन्होने कोरोना जांच केंद्र में काम किया।

लेकिन स्वास्थ्य विभाग तत्कालिन सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव, नेत्र सहायक सहायक अधिकारी विजय प्रताप सिंह और सहायक ग्रेड-3 मोनिका साहू ने द्बेशपूर्ण भावना रखते हुए नियम विरूद्ध शहर से 93 किलोमिटर दूर आमागोहन में ट्रांसफर कराते हुए टेंगनबाड़ा सहित 2 सेक्टरों में ड्यूटी लगाई। जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर किया गया आदेश में सीएमएचओ कार्यालय के मोबाईल यूनिट के तहत काम में लगाया गया कई जगह आंखो की जांच की चश्मा का नंबर भी दिया इसके बाद भी पिछले 1० माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके बाद जिनेंद्र ने सरकंड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

रजिस्टर के साथ किया छेड़छाड़

पुलिस में शिकायत के दौरान यह भी कहा गया है कि 30सितंबर 2022 को सीएमएचओ कार्यालय में ज्वाइनिंग के बाद नवंबर 2022 में हाजरी रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर को काटकर ऊपर में तत्कालिन सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने अनुपस्थित कर दिया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. प्रमोद महाजन ने पुलिस को लिखित में जानकारी दी कि प्रथम दृष्टियांत में रजिस्टर में छेड़छाड़ होना प्रतित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *