ठगों ने सोनू सूद बनकर महिला से बात की, जिसके बाद महिला के खाता से दो बार में पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये करके पचास हजार निकाल लिए.
रायपुर. ऑनलाइन ठगी के अलग-अलग तरीके से ठग झांसे में ले रहे हैं. ठगी के नए-नए तरीके ठग उपयोग कर रहे हैं. अब ऑनलाइन मदद मांगने वालों से ठगी की जा रही है. रायपुर की अनुकंपा नियुक्ति के लिए धरने पर बैठी महिला ने फिल्म एक्टर सोनू सूद से टि्वटर के जरिए मदद मांगी और वह ठगी का शिकार हो गई. धरने पर बैठी महिला के साथ 50 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है.

पुरानी बस्ती थाने में इसकी शिकायत दर्ज की गई है. साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है.फेमस फिल्म एक्टर और कोरोना काल में लोगों की मदद कर समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सोनू सूद से अनुकंपा नियुक्ति के लिए धरने पर बैठी पीड़ित महिला माधुरी मृगे ने तीन दिन पहले सोनू सूद को ट्वीट कर मदद मांगी थी. सोनू सूद को ट्वीट करने के कुछ देर बाद एक नंबर माधुरी मृगे के नंबर पर भेजा गया और सोनू सूद से संपर्क करने के लिए इस नंबर पर काल करने को कहा गया. उस नंबर पर मदद को लेकर महिला ने बात की. ठगों ने सोनू सूद बनकर महिला से बात की, जिसके बाद महिला के खाता से दो बार में पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये करके पचास हजार निकाल लिए.
