अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 16/06/2023 से 27/06/2023 तक के लिए ओपन किया था। जिसमें कई छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं। क्योंकि पोर्टल में भी कई तरह की तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा था । जिससे कि कई छात्र छात्रा रजिस्ट्रेशन करने में पीछे रह गए हैं ऐसे छात्र छात्राओं को रजिस्ट्रेशन करने के लिए द्वितीय अवसर प्रदान करने हेतु आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों में एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि में वृद्धि करने के लिए कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय प्रमुख संस्कार चौबे, विश्वविद्यालय अध्यक्ष घनश्याम साहू, अतिंद्र दीवान , अरमान खान , नितेश गुप्ता , मयंक दुबे , सोनल, प्रतीक, रुद्र चंद्रा , दिब्यंस शर्मा , अक्षत शर्मा, दुर्लभ गुप्ता, परमेश्वर साहू , हिमांशु , विनय लहरे विश्वविद्यालय के आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।