यस. डी. मदर इंटरनेशनल की छात्रा तनु चौधरी 96% के स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता-पिता सहित विद्यालय का किया  नाम रोशन।





अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई)बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोषित होने पर सीबीएसई बोर्ड के एस.डी.मदर इंटरनेशनल स्कूल अन्नापुर रामनगर की तनु चौधरी ने 96 फीसद अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तनु चौधरी ने बताया मेरी पढ़ाई में मेरे पिता गौरीश कुमार और माता सुषमा के साथ परिवार का बड़ा योगदान है।

तनु चौधरी के पिता गौरीश कुमार भारत पेट्रोलियम के मुरली फीलिंग स्टेशन के प्रोपराइटर है तनु चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारीजन व गुरुजनो को देते हुए न्यायिक सेवा में जाकर देश की सेवा करने की इच्छा जाहिर की। आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष समाज सेवी घनश्याम, प्रबंधक रमेश मौर्य,डॉ एस पी चक्रवर्ती,जयप्रकाश मौर्य, अमरीश आदि लोगों ने तनु को बधाई दिया। वहीं हाईस्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में विद्यालय की छात्रा अन्नया मिश्रा को 97.8 प्रतिशत,आराध्या यदुवंशी को 94 प्रतिशत तथा अंशिका वर्मा को 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। विद्यालय के छात्र अनिकेत यादव को 93.4 प्रतिशत,अमन निषाद को 93.2 प्रतिशत,निष्ठा शुक्ला को 92.4 प्रतिशत,शिवम यादव व कृष्णा यादव तथा महत्व को 92.2 प्रतिशत,दीपांशु भारती को 92 प्रतिशत अनाया यादव को 91.6 प्रतिशत,श्रेया वर्मा,नितिन व आस्था मौर्य को 90 प्रतिशत, सौम्या गोस्वामी को 89.2 प्रतिशत,लकी मौर्य को 89 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।

इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणाम में विद्यालय की छात्रा तनु चौधरी को 96 प्रतिशत, अभिशिखा को 95 प्रतिशत, प्रतिभा प्रजापति को 94 प्रतिशत  नितेश कुमार को 93 प्रतिशत शिवम यादव तथा उत्कर्ष यादव को 92.4, रिया जयसवाल  को 92 प्रतिशत,स्वाति मौर्य व अभिनव वर्मा तथा अभय तिवारी को 91 प्रतिशत,ओमकार को 90.8 प्रतिशत,राधारमन को 90.6 प्रतिशत,मोहम्मद मुजैफा,सत्यम राय तथा ओम शिव व प्रियांशु को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन बनवारी लाल यादव प्रबंधक सुनील यादव प्रिंसिपल इंद्रमणि मिश्रा समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *