जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी (इंटक) के प्रयास से लगातार कैंप लगवा कर मजदूरों का पंजीयन कराया जा रहा है बहुत ही हर्ष का विषय है कि इदरीस अंसारी ने जिला जी पी एम में इंटक अध्यक्ष की जिम्मेदारी जब से सम्हाली है तब से मजदूर गरीबों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं इसी कड़ी में जिले के मजदूरों का छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में पंजीयन लगातार कराया जा रहा है जिससे गरीब मजदूरों को इसका लाभ मिल रहा है एक एक मजदूर का पंजीयन कराने कैंप लगवाया जा रहा है

इस बात पे कोई शक नही है की जिला जी पी एम में इंटक संगठन लोगों का विश्वास जीत पाया है तभी तो ना कोई अलाउंस ना कोई मुनादी बस एक मेसेज इंटक ग्रुप में डलता है और लोग दूर दूर से चले आते हैं चाहे बारिश हो या तपती धूप ।

तारीफ की बात तो यह है की जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी खुद बैठ कर और संगठन के पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी के साथ बैठाया जाता है जिससे किसी भी प्रकार की मजदूरों के साथ धोखा और फर्जी ना हो सकें आज के पंजीयन कैंप लगाने वालो में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी महिला जिला अध्यक्ष ममता पूरी जिला उपाध्यक्ष गोमती पूरी मरवाही ब्लाक अध्यक्ष बलराम देवांगन जिला महामंत्री आबिद भाई जिला सदस्य प्रेमवती एवम काफ़ी संख्या में गर्ववती महिला मजदूर उपस्थित थीं ।