सहेली से हुआ प्यार, शादी करने के लिए लड़का बनने तांत्रिक के पास गई युवती, फिर खौफनाक हुआ अंजाम

एक युवती को अपनी सहेली से ही प्यार हो गया। सहेली से शादी करने की चाहत में वह एक तांत्रिक के पास चली गई, लेकिन इसका अंजाम बहुत खौफनाक हुआ।

थाना आर सी मिशन क्षेत्र से लापता एक लड़की के कंकाल लखीमपुर से बरादम हुआ है। यहां की पूनम अपने घर से 18 अप्रैल को लापता हो गई थी। 26 अप्रैल को उसके भाई ने थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस को जांच के दौरान पता चलता क‌ि युवती का प्रेम संबंध शाहजहांपुर के पुवायां तहसील की रहने वाली सहेली प्रीति से था। पुलिस का कहना है कि प्रीति की सहेली पूनम जो कि मिश्रीपुर की रहने वाली थी, वह प्रीति से शादी करना चाहती थी। पूनम लड़के की वेशभूषा में रहा करती थी।

प्रीति की वजह से टूट रहे थे रिश्ते
पूनम की वजह से प्रीति की शादी के रिश्ते लगातार टूट रहे थे। तब प्रीति की मां उर्मिला ने लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील के रहने वाले रामनिवास से संपर्क किया। रामनिवास झाड़-फूंक भी करता है। उन्होंने प्रीति की शादी न होने की वजह पूनम को बताया और उसे रास्ते से हटाने के लिए रामनिवास को डेढ़ लाख रुपए बदले में देने को कहा। एडवांस में 5000 रुपए दिए भी गए.

तांत्रिक ने ऐसे रची साजिश
पैसे मिलने के बाद रामनिवास ने प्रीति और पूनम को अपने पास जंगल में बुलवाया और वहां दोनों की शादी करवाने की बात कही। बताया कि मैं तंत्र विद्या से तुमको लड़की से लड़का बना दूंगा। इस बीच 18 अप्रैल को पूनम लापता हो गई।

तांत्रिक और सहेली गिरफ्तार
जांच में पता चला कि रामनिवास ने उसको प्रीति के साथ जंगल में दोबारा से बुलवाया, वहां रामनिवास ने पूनम के ऊपर तंत्र मंत्र का दिखावा किया और मौका देखते ही गढ़ासे से लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी। पूनम के भाई परमिंदर ने कपड़ों को देखकर पूनम की पहचान की है। फिलहाल पुलिस ने तांत्रिक रामनिवास और सहेली प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है। प्रीति की मां उर्मिला अभी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *