अश्लील वीडियो, फोटो अपलोड करने वाला गिरफ्तार

आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर धारा का घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने आरोपी को दिनांक 17.06.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

धमतरी – अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के एनसीआरबी नई दिल्ली से सायबर टीम लाईन रिपोर्ट के संबंध में लिखित पत्र प्राप्त हुआ जिसमें आरोपी के मोबाईल नंबर द्वारा विभिन्न सोशल मिडिया पर बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो / फोटो दिनांक 12.04.2023 के माध्यम से NCRB शाखा नई दिल्ली के सायबर टीप लाईन के रिपोर्ट के संबंध में कार्यवाही हेतु मय सीडी के प्रतिवेदन प्राप्त होने पर मोबाइल धारक तजेन्द्र गुप्ता द्वारा अपराध धारा घटित करना पाये जाने से तजेन्द्र गुप्ता पिता सुखराम गुप्ता, उम्र 28 वर्ष,साकिन भाठागांव थाना कुरूद के विरुद्ध अपराध धारा 67 (ए),67 (बी) सूचना प्रौद्योगिकी (संसोधन) अधिनियम 2008 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 14 का घटित करना पाये जाने थाना कुरूद द्वारा अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान एनसीआरबी से प्राप्त विडियो सीडी का देखकर पंचनामा तैयार किया गया।

आरोपी तजेंद्र गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ मेमोरण्डम कथन पर घटना सोशल मीडिया मोबाईल में बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो वायरल करना स्वीकार किया, जिस पर आरोपी का मोबाईल खुलवाकर फेसबुक आई डी का प्रोफाईल फोटो का स्कीन शार्ट निकलवाकर स्कीन शार्ट व मोबाईल Vivo- Y-31एवं प्रयुक्त सीमकार्ड जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर धारा का घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने आरोपी को दिनांक 17.06.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *