मना करने पर भी बेटी से बात करता रहा युवक, बाप ने कर दी हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस ने आरोपी एवं उसके 4 सहयोगियों को धारा 302, 201,506,,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।

कांकेर – जिले में शर्ट के सहारे युवक की लटकती लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, युवक ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल ग्राम कोहकाटोला में अपने बेटी से बात करने से नाराज ग्राम पटेल ने अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर उमेंद्र कुंजाम की गला दबाकर हत्या कर दी, और हत्या को आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए ईमली के पेड़ में मृतक के शर्ट से लटका दिया, जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को होने पर आरोपियों ने पुलिस को जानकारी देने से मना किया।

यही नहीं बल्कि परिजनों को धमकाते हुए अंतिम संस्कार कर दिया। जब मीडिया द्वारा मामले के बारे में बताया गया तब पुलिस एंट्री करते एक फांसी में लटकते फोटोग्राप्स के सहारे तहकीकात करते हुए पुलिस ने आरोपी ग्राम पटेल एवं उसके 4 सहयोगियों को धारा 302, 201,506,,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *