बिलासपुर – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ऑपरेशन के लिए रिफर महिला का सिस्टर ने कराई नॉर्मल डिलीवरी,इसमें खास बात ये कि सरकारी अस्पताल में नार्मल डिलीवरी से महिला ने एक साथ दो बेटी को जन्म दिया है। दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ है।

रतनुपर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गायत्री केवर्थ पति सरोज कुमार केवर्थ 24 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केंदा लाया गया ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉ ने उसे ऑपरेशन से बच्चा होने की सलाह देते हुवे बिलासपुर सिम्स के लिए रेफर कर दिया था । मरीज को 102 एंबुलेंस की सहायता से बिलासपुर सिम्स लेकर जा रहीं थी लेकिन प्रसव पीड़ा अधिक होने पर उसे रतनपुर समुदाय केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया।

जहां नर्सिंग स्टॉफ योगिता ध्रुव और आरती धीवर के यथा प्रयाश के बाद गायत्री का नार्मल डिलीवरी कराया। जिसमें दोनों लड़की को गायत्री ने जन्म दिया है। चिकित्सकों की टीम ने मां व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। अब तीनों सुरक्षित हैं। खास बात तो यह है की बच्चो का नॉर्मल डिलीवरी कराया गया है। नर्सो ने बताया की नवजात शिशु अभी ठीक है और पहला बच्चा 11.50 बजे वजन 1.8 kg और
दूसरा बच्चा 12 बजे वजन 1.7 kg है। डिलीवरी के बाद मां और बच्चे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है।