नेताजी ने मंदिर में की अश्लील हरकत,लोगों ने कर दी पिटाई

उनका कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा उनकी और उनके पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश की जा रही है

बिहार के भागलपुर में आरजेडी के मनचले नेता तिरुपति यादव की महिला ने पिटाई कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी आरजेडी नेता प्रदेश सचिव भी है. वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे महिला मनचले नेता का कॉलर पकड़ के पिटाई कर रही है. आसपास लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई है. बताया जा रहा है कि माहिला अपने परिजनों के साथ मंदिर गई हुई थी.

वहीँ पर आरजेडी के मनचले प्रदेश सचिव ने अपने दोस्तों के साथ अश्लील हरकत करते हुए महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.अभद्र टिप्पणी सुनाने के बाद महिला आगबबूला हो गई और उसने मनचले नेता की जमकर पिटाई कर दी. महिला जब पिटाई कर रही थी तो वहां बहुत से लोग इकठ्ठा हो गए थे.

क्या कहा महिला ने

महिला का आरोप है कि आये दिन पूजारी और ये नेता मोहल्ले की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और उन्हें गालियाँ देते हैं. आज महिलाओं ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी जैसे ही नेता प्रसाद ग्रहण करने लगा महिलाओं ने आकर वहां बवाल मचाना शुरू कर दिया.

आरोपी नेता की सफाई “मंदिर पर कब्ज़ा चाहते हैं लोग”

आरोपी नेता का कहना है कि इस मंदिर के पूजारी राहुल पुचेरीवाला हैं. वो पिछले 15 सालों से इस मंदिर के पूजारी हैं. मंदिर के कायाकल्प को देखते हुए यहाँ के कुछ लोग मंदिर पर अधिपत्य कर उस पर कब्ज़ा करना चाहते है. यहाँ के पुजारी इसके संरक्षण में लगे हुए हैं.आरोपी नेता साहेबगंज के रहने वाले हैं. उन्होंने आगे बताया कि पूजारी ने इस मंदिर परिसर को गांजा व नशा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला कर मुक्त किया है.अपने ऊपर लगने वाले आरोपों को तिरुपति यादव ने सिरे से नाकारा है. उनका कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा उनकी और उनके पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *