वॉट्सएप DP में भी चाकू के साथ वाली फोटो लगा रखा था
बिलासपुर – शीतला मंदिर के पास चाकू दिखाकर लोगों को भयभीत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने चाकू को जब्त कर उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामला तारबाहर थाना का है।

पुलिस को सूचना मिली कि शीतला मंदिर के पास एक युवक चाकू निकालकर लोगों को डरा धमका रहा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि उसने वॉट्सएप DP में भी चाकू के साथ वाली फोटो लगाया था।
युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम भुवनेश्वर वर्मा पिता देवप्रसाद वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा रहने वाला बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू बरामद किया और उसके विरूध थाना तारबहार में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा
