एसईसीएल की पोखरी में नहाने गईं 2 सगी मासूम बहनों की डूबकर मौत, बेटे ने बताया कि दोनों नहाने गईं हैं, गोताखोरों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों का शव निकाला बाहर, क्षेत्र में शोक का माहौल
अंबिकापुर – बिश्रामपुर एसईसीएल की पोखरी (क्वारी) में मंगलवार की दोपहर नहाने गईं 2 सगी मासूम बहनों की डूबकर मौत हो गई। मामले का पता तब चला जब उनकी मां रात को घर पहुंची। उसने बेटे से पूछा तो बताया कि दोनों नहाने गई थीं। किसी अनहोनी की आशंका पर उसने मामले की सूचना थाने में दी। बुधवार की सुबह गोताखोरों की टीम ने पोखरी में उनकी तलाश शुरु की। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों का शव बरामद हुआ। मासूम बहनों की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

गौरलब है कि सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित फोकटपारा निवासी रामजी फकीर अपनी पत्नी, 2 पुत्री व एक पुत्र के साथ झोपड़ी में रहता है। परिवार खानाबदोश है, ऐसे में भिक्षाटन कर उनका गुजारा चलता है। मंगलवार को रामजी फकीर व उसकी पत्नी भिक्षाटन करने चले गए थे।
दोपहर को उसकी दोनों बेटियां 11 वर्षीय शकीला व 9 वर्षीय बिट्टू क्वार्टर के पीछे स्थित एसईसीएल की क्वारी (पोखरी) नंबर-5 में नहाने गई थीं। इसके बाद से दोनों रात तक घर नहीं लौटी थीं। रात को उनकी मां अंबिकापुर से भिक्षाटन कर घर पहुंची तो शकीला व बिट्टू के बारे में अपने बेटे से पूछताछ की। इस पर उसने बताया कि दोनों तो नहाने गई हैं। किसी अनहोनी की आशंका पर उसने मामले की सूचना बिश्रामपुर थाने में दी।
गोताखोरों ने दोनों का बाहर निकाला शव
सूचना पर बिश्रामपुर पुलिस व नगर सैनिक के गोताखोर की टीम बुधवार की सुबह क्वारी में पहुंचे और उनकी तलाश शुरु की। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों सगी बहनों का शव पोखरी से बरामद कर बाहर निकाला। संभावना जताई जा रही है कि नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चली गईं होगी और दोनों की डूबकर मौत हो गई होगी।
