फिर दोनों ने मिलकर रस्सी से उसका गला घोट दिया और देखते ही देखते उसके प्राण पखेरू उड़ गए ।
तिल्दा नेवरा – तिल्दा के शिक्षक कॉलोनी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है शादीशुदा महिला के एक तरफा प्रेम में प्रेमी को जान गंवानी पड़ गई,,वार्ड 18 में रहने वाली शादीशुदा महिला ने अपने तथाकथित प्रेमी को घर बुलाकर पति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. बाद में 7 किमी दूर जलसों रेलवे फाटक के पास रलवे ट्रेक पर शव को फेंक दिया ताकि यह समझा जाए कि उसकी मौत ट्रेन से गिरने या आत्महत्या करने से हुई है।

लेकिन पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट पर पुलिस ने अंधे कत्ल को कुछ ही घंटों में सुलझा कर सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा के वार्ड क्रमांक 17 पुरानी शिक्षक कॉलोनी में रहने वाला शादीशुदा युवक अनिल वर्मा 32 साल पास ही रहने वाली एक शादीशुदा महिला पर बुरी नजर रखता था हालांकि इस बात की भी चर्चा है कि अनिल का उक्त महिला के साथ प्रेम प्रसंग चलता था । जिसकी खबर उसके पति को हो गई थी उसके बाद से महिला ने अनिल से दूरी बना ली थी । बावजूद अनिल उस पर बुरी नजर रखता था और उसे परेशान करता था इस बात को लेकर महिला काफी भयभीत थी इसी बीच महिला ने अपने पति अश्वनी कुमार के साथ मिलकर अनिल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया ।

बताया जाता है कि रविवार रात अनिल के दोस्त ने छठी कार्यक्रम पर पार्टी का आयोजन किया था इस पार्टी में अनिल भी शामिल हुआ, पार्टी में अनिल ने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर जाम टकराया आधी रात यानी कि लगभग रात 12:15 बजे को अनिल अपने घर चला गया इस बात की जानकारी अश्वनी को हुई तो उन्होंने अपनी पत्नी उषा को बताया कि आज अनिल छठी कार्यक्रम में आया था और उसने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर शराब पी है कुछ देर बाद उषा ने अनिल को अपने मोबाइल से कॉल कर घर बुलाया तो अनिल ने घर आने के लिए हामी भर दी ।

प्लानिंग के मुताबिक उषा ने मिर्ची-पावड़र को एक कागज में रख लिया साथ ही हथौड़ी और एक लोहे की रॉड और बैट भी निकालकर एक जगह रख ली कुछ ही देर में अनील नशे की हालत में उसके घर पहुंचा और उषा ने दरवाजा खोला और जैसे ही अनिल अंदर आया उषा ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर उड़ेल दिया जिससे अनिल की आंखें जलने लगी तभी अश्वनी ने पास में रखी बैट उठाकर अनिल के सर पर दे मारी उषा ने भी हथौड़ी से उनके सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए इसी बीच अश्वनी ने राड से उसके ऊपर हमला कर दिया.. फिर दोनों ने मिलकर रस्सी से उसका गला घोट दिया और देखते ही देखते उसके प्राण पखेरू उड़ गए ।
