महिलाएं-बच्चियां बोलीं-कपड़े उतरवाकर छेड़छाड़ करता है पटवारी,राजस्व विभाग ने किया सस्पेंड,आरोपी फरार

वीडियो और तस्वीरें फोन में कर लेता था सेव

गेतरा गांव में पोस्टेड पटवारी सैय्यद मोहम्मद रजा पर आय और जाति प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर महिलाओं के कपड़े उतरवाने, छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी पटवारी फरार हो गया है। इधर राजस्व विभाग ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पटवारी सैय्यद मोहम्मद रजा पर आरोप है कि आय और जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए आने वाली महिलाओं और लड़कियों से वो कपड़े उतारने के लिए कहता था। इसके बाद वो अपने मोबाइल से उनका वीडियो बना लेता था और तस्वीरें खींच लेता था। लोकलाज के डर से महिलाएं और लड़कियां किसी से ये बात नहीं कह पाती थीं। 5 मई को आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 12 साल की लड़की के साथ भी पटवारी ने ऐसा ही किया।

पीड़ित नाबालिग की मां ने घटना के बारे में शेयर किया।

जिसके बाद परिजनों ने अजाक थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन घटना के एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इस मामले की जानकारी अजाक थाने के DSP और थाना प्रभारी से लेनी चाही, तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *