प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा प्रदेश में दो हजार करोड़ शराब घोटाला उजागर किए जाने के बाद भाजपा ने विरोध शुरू कर दिया है। रतनपुर भाजपा मंडल के द्वारा महामाया चौक में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व झूमा-झटकी भी जमकर हुई। पुलिस ने पानी डाल कर बुझाया और अधजला पुतला उठा कर ले गई।

नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन करने का प्रयास किया, तब वहां उपस्थित पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने का प्रयास किया। इससे पुलिस व कार्यकर्ताओं के मध्य झूमा झटकी होते रही। बाद में पुलिस ने पानी बोतल के बने पिचकारी से पुतले में पानी डाला और पुतले को कार्यकर्ताओं से छीन कर ले गई। इस दौरान तिरिथ यादव, बबलू कश्यप ,लखन पैकरा, घनश्याम रात्रे ,अजय महावर, संजय साहू ,ज्वाला कौशिक, लक्ष्मी पटेल, विकास सूर्यवंशी,मनोज कश्यप, सावित्री धीवर ,सावित्री रात्रे, राजकुमारी बिसेन, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

