छात्र को पीट पीट कर शिक्षिका ने फोड़ी मासूम की आंख

इंसानियत के रोंगटे खड़े कर देनी वाली घटना शाहजहांपुर से आ रही है। जहां एक शिक्षक ने अपने छात्र की आंख फोड़ दी। बच्चे से गलती से शिक्षिका की कार में खरोंच लग जाने के बाद, उसने छात्र को इतना पीटा की उसकी एक आंख बाहर निकल आई, जिससे उसकी रोशनी चली गई। पीड़ित छात्र की मां ने थाने में रिपोर्ट करवाई तब यह मामला सामने आया।

शाहजहांपुर जिले के हरसेली गांव निवासी पप्पू का पुत्र शनि प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र है। घटना 27 जनवरी 2023 की है। जब शनि के साथ उसका पांच साल का छोटा भाई सौरभ भी स्कूल चला गया था। दोपहर करीब दो बजे दोनों की छुट्टी हुई। इस बीच सौरभ ने वहां खड़ी शिक्षिका सुनीती की कार में खरोंच मार दी। कार में खरोंच देखकर सुनीती आग बबूला हो गई, और सौरभ की पिटाई करने लगी। उसने बच्चे को इतनी बुरी तरह पीटा की उसकी बाईं आंख बाहर निकल आई। मामला परिजनों तक पहुंचने तक, छात्र के इलाज को लेकर समझोता हुआ। लेकिन समय के साथ शिक्षिका ने कोई खास योगदान नहीं दिया। जिसके बाद सौरभ की मां ने पुलिस में रिपोर्ट करवाई। शिक्षिका को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है, और मामले की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *