
जांजगीर-चांपा जिले के कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग पर कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के लाइसेंसी पिस्टल और 30 नग जिंदा कारतूस को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा 2 एयर पिस्टल भी बरामद किया गया है। 12 फरवरी को कांग्रेसी नेता के बेटे की शादी के रिसेप्शन में रिश्तेदारों ने नियम कानून को ताक पर रखकर जमकर फायरिंग की गई थी । शादी के बाद की गई पार्टी में दूल्हा, दुल्हन, दुल्हन की सास, ननद समेत सारे रिश्तेदारों ने धाय धाय फायरिंग किया गया था और उपस्थित मेहमान वाहवाही करते रहे। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। जांजगीर जिले के कांग्रेसी नेता राघवेंद्र सिंह के बेटे की शादी 10 फरवरी को जांजगीर शहर में थी। राघवेंद्र सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी है। अकलतरा से भाजपा विधायक सौरभ सिंह भी इस शादी में पहुंचे थे। 12 फरवरी को उन्होंने अपने गृह ग्राम रसौटा में शादी के बाद रिसेप्शन रखा था। समारोह में अधिकारियों के अलावा भाजपा कांग्रेस सभी पार्टी के नेताओं समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे।

रिसेप्शन के दौरान दुल्हन सौंदर्या सिंह, दूल्हा शांतनु प्रताप सिंह, दूल्हे की मां शुभा सिंह ने रिवाल्वर, पिस्टल से जमकर हवाई फायरिंग की। बताया जाता है कि पार्टी में मौजूद लोगों ने रिवाल्वर व पिस्टल निकालकर पहले खुद फायरिंग की फिर दूल्हा-दुल्हन से भी फायरिंग करवाई। फायरिंग के दौरान लोग वाहवाही करते हुए कमेंट करते नजर आये। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता के घर शादी, दूल्हा, दुल्हन, दुल्हन की सास, ननद सबने की फायरिंग, जिसपर जिला प्रशासन की कार्यवाही करते हुवे
लाइसेंसी पिस्टल और 30 नग जिंदा कारतूस को जब्त करने की खबरे भी आ रही है। पर पुलिश प्रशासन की अब तक कि कानूनी कार्यवाही नही करने की भी खबर जोर पर है । कांग्रेस नेता पर पुलिसिया कारवाही नही होना भी अपने आप मे बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है । अब देखना है क्या इस मामले में किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही की जाती है ? या फिर कांग्रेस के नेता के परिवार को अभयदान दिया जाता है।