यातायात नियमों का पालन करने समझाइश दी गई।
बिलासपुर – शहर में आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर अंकुश लगाने एवं आम जनता के मध्य विजिबल पुलिसिंग को बढ़ावा देने कार्य किया जा रहा है। शनिवार की शाम जावा कंपनी की 7 मोटरसाइकिल का प्रमोशन करने के नाम पर गाड़ियों को तेज आवाज के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए मैग्नेटो मॉल के सामने में रोक कर फोटोग्राफी किया जा रहा था।

उक्त सभी जावा कंपनियों की गाड़ियों को चेक करने पर रजिस्ट्रेशन का नहीं होना पाया गया मोटरसाइकिल के नंबर नहीं लिखे होने से ₹7000 शमन शुल्क लिया गया और थाना तारबाहर के द्वारा यातायात नियमों का पालन करने समझाइश दी गई।